लोहरदगा. क्षेत्र में मारवाड़ी युवा मंच अपनी जनसेवा और सहयोग को लेकर लगातार काम करती रही है. मंच के नये अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से अभिषेक पोद्दार को चयनित किया गया. निवर्तमान प्रांतीय संयोजक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंच संविधान के अनुसार अध्यक्ष का कार्यकाल मात्र दो वर्ष का ही होता है. प्रत्येक दो वर्ष उपरांत चुनाव करा कर नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. इस बार सर्वसम्मति से अभिषेक पोद्दार को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष चंदन राजगढ़िया का कार्यकाल समाप्त हो गया. अभिषेक पोद्दार कोरोना काल में उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए मंच को अपना भरपूर सहयोग दिया था और आम लोगों की सेवा की थी. जिससे लोहरदगा शाखा को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिली थी और बहुत से पुरस्कार भी शाखा को मिले थे. उनके नेतृत्व में जल्दी ही एक बैठक बुला कर संगठन विस्तार कर जनसेवा के कार्यक्रमों को गति देने का काम किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें