ACB Trap: लोहरदगा-भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गुरुवार को कार्रवाई की है. झारखंड के लोहरदगा जिले के रजिस्ट्री ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी रांची की टीम ने जिला निबंधन कार्यालय से उसे घूस लेते अरेस्ट किया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे रांची ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
जमीन का पट्टा निकलवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र के आलिमउद्दीन ने एसीबी को शिकायत की थी कि जमीन का पट्टा निकलवाने के एवज में रजिस्ट्री ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर (अनुबंध) दिलीप कुमार ने उनसे पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. वह घूस नहीं देना चाहते थे. आखिरकार उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
ये भी पढ़ें: XLRI Placement 2025: XLRI के स्टूडेंट को सर्वाधिक 1.10 करोड़ का पैकेज, डोमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख, 100 फीसदी प्लेसमेंट
रंगेहाथ दबोचा गया रिश्वत का आरोपी
लोहरदगा रजिस्ट्री ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार ने जब पीड़ित से जमीन का पट्टा निकालने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की तो उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले में उसने लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने केस का सत्यापन किया. सत्यापन में मामला सही पाया गया. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. गुरुवार को रांची एसीबी की टीम लोहरदगा रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची और कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: ACB ने चतरा के रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा, इस काम के बदले मांग रहा था मोटी रकम
ये भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ कुड़मियों में दिखा आक्रोश, झारखंड बंद को बताया सफल