ACB Trap: लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने बिचौलिए को भी दबोचा
ACB Trap: रांची की ACB की टीम ने शुक्रवार को लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वह मुआवजा दिलाने के एवज में घूस ले रहे थे. इनके साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | July 19, 2024 6:23 PM
ACB Trap: लोहरदगा (गोपीकृष्ण)-लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं. रांची की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने शुक्रवार को उन्हें घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. शहरी क्षेत्र के वरदान हॉस्पिटल से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. मुआवजा दिलाने के एवज में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. इनके साथ एक बिचौलिए को भी एसीबी ने दबोचा है.
मुआवजा देने के एवज में मांगी रिश्वत
एक बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी. उसके परिजनों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया था. आवेदन करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बिचौलिए ने काम करा देने का उन्हें भरोसा दिया. इसके बाद उनसे मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी गयी. पीड़ित परिवार से 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी गयी. शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी के साथ बिचौलिया भी गिरफ्तार
मुआवजा राशि देने के एवज में जब घूस की मांग की गयी, तो इन्होंने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने रांची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. एसीबी ने मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद जाल बिछाया गया. एसीबी की टीम ने 15 हजार घूस लेते आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही वरदान हॉस्पिटल के संचालक के छोटे भाई को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .