सेन्हा. बकरीद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति का बैठक अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया.आयोजित शांति समिति का बैठक में अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा की आगामी सात मई को बकरीद का त्योहार क्षेत्र में सभी लोग मिल जुल कर खुशी से मनायें तथा अपने गांव घर मे में सभी को शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मिल जुल कर त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें और अमन चैन का मिसाल पेश करें. वहीं पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद साहु ने कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने के उद्देश्य से गलत अफवाह फैलाने का प्रयास करेंगे, तो वैसे लोगों पर नियम संगत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पर्व त्योहार के दौरान ऐसा गलत कार्य न करें, जिससे दूसरे समुदाय को ठेस पहुंचे. इसलिए सभी लोग एक दूसरे का धर्म और त्योहार का मान सम्मान करने का कोशिश करें. मौके पर बीडीओ संग्राम मुर्मू,थाना प्रभारी वारिश हुसैन,एस आई अविनाश राम,साहेब कुंवर,एएसआई असरफी बहेलिया, जमशेद खान,गोवर्धन तुरी के अलावे त्रिलोकी सिंह,फज्जल अब्बास,शौकत अंसारी,गुजरात खान,दधनेश्वर महतो, इम्तियाज अंसारी,मुनेश्वर साहु,इमरान आजाद,अजय साहु, फिरोज अंसारी,इम्तियाज अंसारी,प्रियांशु यादव समेत शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें