हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता

हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता

By SHAILESH AMBASHTHA | July 23, 2025 9:30 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों योजनाओं के तहत जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिन गांवों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन का कार्य लंबित है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द इसे पूर्ण किया जाये़ उन्होंने कहा कि सिंगल विलेज स्कीम के अंतर्गत जो योजनाएं अंतिम चरण में हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाये. मिशन का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे. कोई भी परिवार स्वच्छ जल से वंचित न रहे, यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जहां योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, वहां तुरंत सर्टिफिकेशन कराया जाये. साथ ही, प्रत्येक पंचायत में जलकर समिति गठित कर उसके माध्यम से जलकर निर्धारण व वसूली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. एकत्रित राशि का उपयोग भविष्य में जल आपूर्ति योजनाओं के रखरखाव और मरम्मत में किया जायेगा. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों को भी पेयजल से जोड़ने की दिशा में तेजी लाने पर जोर दिया गया. जिन संस्थानों में नल कनेक्शन नहीं है, उनका जल्द सर्वे कर योजना से जोड़ने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक ने स्वच्छता सर्वेक्षण की स्थिति, गोबर गैस के उपयोग, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा, सहायक व कनीय अभियंता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version