कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक संसाधनों को अपनायें

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों की आय वृद्धि को लेकर पेशरार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 8:12 PM
an image

किस्को. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों की आय वृद्धि को लेकर पेशरार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नूतन कच्छप, बीटीएम एलिजाबेथ, एटीएम आलोक, जनसेवक एवं कृषक मित्र समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था. साथ ही, आगामी वित्तीय वर्ष में कृषि क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. अधिकारियों ने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, जिनमें तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण, और ऋण सुविधा शामिल हैं. बैठक में जलवायु परिवर्तन, सूखा, बाढ़, कीट और बीमारियों जैसी चुनौतियों से निबटने के लिए ठोस उपायों पर विचार किया गया. सिंचाई के साधनों के विस्तार, जैविक खेती को बढ़ावा देने, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. साथ ही कृषि उत्पादों के बाजार में उचित मूल्य दिलाने, विपणन के लिए नयी तकनीकों को अपनाने और किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने के उपायों पर भी विचार किया गया. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों ने कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जतायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version