साप्ताहिक मंगल बाजार परिसर के सभी चापाकल खराब ,जनप्रतिनिधि खामोश

साप्ताहिक मंगल बाजार परिसर में सभी चापाकल खराब हैं. चापाकल खराब रहने के कारण बाजार में आने वाले हजारों लोगों को पीने की पानी के लिए परेशान होना पड़ता है.

By VIKASH NATH | April 24, 2025 5:01 PM
an image

भंडरा. साप्ताहिक मंगल बाजार परिसर में सभी चापाकल खराब हैं. चापाकल खराब रहने के कारण बाजार में आने वाले हजारों लोगों को पीने की पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. साप्ताहिक मंगल बाजार परिसर में छह चापाकल है. बाजार आने वाले लोगों के साथ-साथ बाजार परिसर के अगल-बगल की आबादी को भी पीने की पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि चापाकल खराब होने के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग या पंचायत प्रतिनिधि खराब चापाकल की मरम्मत नहीं कराते हैं .जिसके कारण लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या झेलनी पड़ती है. भंडारा में तीन दिन बाजार लगता है साप्ताहिक मंगल बाजार के दिन हजारों की संख्या में भीड़ होती है. साप्ताहिक मंगल बाजार परिसर में वीररस मुनि के घर के पास, आंगनबाड़ी केंद्र के पास ,ललन सोनार के घर के पास, धनेश्वर राम के घर के पास ,हॉस्टल के पास दो चापाकल एवं शौचालय के पास का चापाकल लंबे समय से खराब है. बाजार परिसर के आसपास की आबादी को पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पाइपलाइन से पानी आपूर्ति नहीं की जाती है जो कि उनके लिए एक और भी समस्या बन गयी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पाइपलाइन से पानी आपूर्ति की जाने वाली पाइपलाइन को बाजार कार्ड के पास स्थित आबादी तक पहुंचाया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version