सेन्हा़ थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी वारिश हुसैन की अगुवाई में चौकीदारी परेड आयोजित की गयी. इस दौरान सभी चौकीदारों को अपने-अपने गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये. थाना प्रभारी ने कहा कि चौकीदार गांव की पहली सुरक्षा कड़ी हैं. उन्हें अपने गांव में अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए. अगर कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति गांव में आता है तो उस पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल थाना को सूचित करें. गांव में कोई पूर्व उग्रवादी या आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तो उस पर सख्ती से निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि गांव में किसी तरह का छोटा-मोटा विवाद हो तो उसे चौकीदार अपने स्तर से सुलझाने की कोशिश करें. यदि विवाद बढ़ता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. यदि कोई व्यक्ति फरार वारंटी है तो उसकी जानकारी दें और सरकारी गवाहों को समय से अदालत में हाजिर करने की जिम्मेवारी निभाएं. थाना प्रभारी ने सभी चौकीदारों से प्रत्येक रविवार को चौकीदारी परेड में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की. मौके पर एसआइ रवि कांत प्रसाद, एएसआइ जमशेद खान, अशर्फी बहेलिया, सुजीत उरांव, रामेश्वर उरांव, अजय महली, वासुदेव उरांव, बीना देवी, प्रतिमा देवी, सोनमइत उराइन, प्रभु मिंज समेत सभी चौकीदार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें