नगजुआ विद्यालय में घटिया निर्माण का आरोप, डीसी से की गयी शिकायत

नगजुआ विद्यालय में घटिया निर्माण का आरोप, डीसी से की गयी शिकायत

By SHAILESH AMBASHTHA | July 29, 2025 9:22 PM
an image

कैरो़ प्रखंड के नरौली पंचायत स्थित नगजुआ के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एनआरपी द्वारा चार कमरे और दो शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की है. समिति ने गुणवत्तापूर्ण कार्य की मांग की है. शिकायत की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता एनआरइपी को भी भेजी गयी है. समिति सदस्यों का आरोप है कि संवेदक ने कार्य पेटी में देकर निर्माण की जिम्मेदारी किसी और को दे दी है, जो बेहद घटिया स्तर पर कार्य करवा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.जब ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने इसे अपनी जिम्मेदारी से बाहर बताया. जबकि भवन में उन्हें ही बैठना और रहना है. घटिया निर्माण के कारण भविष्य में दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है, जिससे गांव के बच्चों की जान को खतरा हो सकता है. प्रबंधन समिति के सदस्य संजय कुजूर ने बताया कि सिर्फ घटिया निर्माण ही नहीं, बल्कि विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण और पुराने सामानों की बिक्री भी बिना सूचना के की जा रही है. इस संबंध में पहले ही सीओ को आवेदन दिया जा चुका है. लिखित आवेदन देने वालों में रमजान अंसारी, संजय कुजूर, हसीब अंसारी, एहसान अंसारी, पर्वत उरांव, नजमा खातून, हमीदा खातून और विनीता कुजूर शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version