वेदी पूजन, भक्तों ने कराया हनुमानजी का नगर भ्रमण

हनुमान नगर में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को धार्मिक वतावरण में श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से प्रारम्भ हुआ.

By ANUJ SINGH | April 29, 2025 8:06 PM
feature

सेन्हा-लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अन्तर्गत एकागुड़ी हनुमान नगर में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को धार्मिक वतावरण में श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से प्रारम्भ हुआ.वही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्या और 100 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी.जिसके उपरान्त आचार्य अरविंद पाठक,संजीत पाठक और पंकज पाठक द्वारा पंचांग पूजन के बाद हनुमानजी अधिवास कराया गया था. हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन मंगलवार को वेदी पूजन के पश्चात भक्तों द्वारा हनुमानजी को नगर भरण कराया गया. नगर भ्रमण से पूर्व वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से वेदी पूजन कराने के पश्चात जय श्री राम,जय बजरंगबली का उद्घोष करते हुए गाजे बाजे के साथ नाचते थिरकते हुए बड़ी संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे तथा नौजवान भक्त जन द्वारा हनुमानजी को नगर भ्रमण कराया गया. बुधवार को प्राणप्रतिष्ठा के उपरान्त हवन आरती एवं भव्य भंडरा के साथ तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होगा.नगर भ्रमण के मौके पर अध्यक्ष श्यामकिशोर साहु,सह सचिव अखिलेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष ईश्वर साहु,कार्यकारणी सदस्य शिवशंकर साहु,निरातम सिंह,नारायण ठाकुर,सरोज उराँव, राजू केशरी,ठकरू उराँव,राजू उराँव,गौतम प्रसाद, विजय साहू,सुरेश साहू,शुभम कुमार,राजा साहू,सोनू साहू,रोहित यादव समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे बच्चियां और नवजवान भक्तजन शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version