अंजुमन इस्लामिया ने किया विरोध मार्च

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के तत्वावधान में विरोध मार्च निकाल कर आतंकवाद का पुतला फूंका गया.

By ANUJ SINGH | April 26, 2025 9:43 PM
an image

लोहरदगा. दहशतगर्दों के जरिए कश्मीर के पहलगाम में दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की नृशंस हत्या की घटना के खिलाफ शनिवार की शाम अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के तत्वावधान में विरोध मार्च निकाल कर आतंकवाद का पुतला फूंका गया. अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी और सचिव शाहिद अहमद बेलू के नेतृत्व में अंजुमन कार्यालय के समीप से आतंकवाद के पुतला के साथ विरोध मार्च निकल कर विभिन्न चौके चौराहों से होते पावरगंज स्थित सुभाष चौक तक पहुंचा. वहां पहुंच कर आतंकवाद का पुतला फूंका गया. वहां दो मिनट का मौन रखकर मारे गये सभी पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने कहा कि इस तरह की आतंकी घटनाओं का उद्देश्य देश में रहने वाले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सौहार्द को बिगाड़ना है. उन्होंने मांग की कि भारतीयों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि सरकार आतंकी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि कश्मीर घाटी में शांति बहाल हो. विरोध प्रदर्शन में नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरीफ हुसैन, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, फारूक कुरैशी, सारफुल अंसारी, सरफुद्दीन खलीफा, इरशाद आलम, अली रहमान कुरैशी, इकरामुल अंसारी, दानिश अली, वासिफ कय्यूम, यासीन कुरैशी, सरवर खान, सरफुल अंसारी, नेसार अहमद, सफरुद्दीन खलीफा, इरशाद आलम, अली रहमान कुरैशी समेत सभी पदाधिकारी, मेंबर्स व बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version