नेशनल चैंपियनशिप में अंशिका ने भाग लेने की पात्रता हासिल की

नेशनल चैंपियनशिप में अंशिका ने भाग लेने की पात्रता हासिल की

By SHAILESH AMBASHTHA | July 16, 2025 10:15 PM
an image

लोहरदगा. झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित झारखंड स्टेट सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में लोहरदगा की अंशिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि के साथ ही अंशिका ने नेशनल सब जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता भी हासिल कर ली है. अंशिका लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के बस्ती गांव के बिजेंदर महली व मीनू लकड़ा की पुत्री है. उसकी उपलब्धि पर लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, दीपक मुखर्जी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि अंशिका ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन टाइमिंग के साथ पदक जीत कर साबित कर दिया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की क्षमता रखती है. अंशिका ने स्टेट सब जूनियर व जूनियर तैराकी के 100 मीटर और 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता. बारिश के कारण गिरा कच्चा घर भंडरा़ भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत अंतर्गत भैंसमुंडो गांव की फातिमा बीबी पति स्व जुल्फान अंसारी का कच्चा घर लगातार हो रहे बारिश के कारण गिर गया. सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू, मुखिया परमेश्वर महली वहां पहुंचे और फातिमा बीबी को आवास का लाभ या आपदा प्रबंधन से लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version