सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का पांच अगस्त को विधानसभा घेराव

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का पांच अगस्त को विधानसभा घेराव

By SHAILESH AMBASHTHA | July 27, 2025 9:29 PM
an image

कैरो़. रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जेठ जतरा मैदान में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक बीआरसी कार्यालय के समक्ष जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य सरकार द्वारा वादा पूरा नहीं करने को लेकर आक्रोश जताया गया. प्रमोद सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार दोबारा बनते ही सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जायेगा. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है. केवल आश्वासन दिये जा रहे हैं, जिससे सहायक अध्यापक अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है और आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है. उन्होंने घोषणा की कि पांच अगस्त को माॅनसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार वेतनमान, अनुकंपा पर नियुक्त सहायक अध्यापकों की सेवा अवधि 62 वर्ष करने सहित सभी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोला जायेगा. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी सहायक अध्यापकों से विधानसभा घेराव में भाग लेने की अपील की है़ बैठक में जिला अध्यक्ष जसीम अंसारी, प्रखंड के सक्रिय सदस्य छेदी उरांव, परदेशी उरांव, सुंदेश्वर भगत, अखिलेश उरांव समेत कई सहायक शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version