भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए जागरूकता जरूरी

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में पिछले 16 अप्रैल से जल सरंक्षण को लेकर जल पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है.

By ANUJ SINGH | April 26, 2025 9:39 PM
an image

कुड़ू. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में पिछले 16 अप्रैल से जल सरंक्षण को लेकर जल पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत रोजाना विद्यालय में छात्राओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से लेकर अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को शनिवार को विद्यालय में आयोजित अभिभावक तथा छात्राओं की बैठक में सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में जल पखवाड़ा के तहत भूमिगत जल सरंक्षण के संवर्धन को लेकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम में अभिभावकों तथा छात्राओं को बताया जा रहा है कि किस तरह भूमिगत जल का संवर्धन तथा सरंक्षण किया जाये तथा भूमिगत जल को रिचार्ज किया जाये. विद्यालय में छात्राओं के बीच आयोजित प्रतियोगिता में कविता प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा अष्टम की काजल कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा दशम की निशू कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा नवम की माही कुमारी, चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा दशम की पूनम कुमारी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा अष्टम की अनिशा कुमारी रही. सभी सफल प्रतिभागियों को शनिवार को विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि भूमिगत जल के रिचार्ज नहीं होने के कारण भूमिगत जल का लेबल काफी नीचे जा रहा है. भूमिगत जल के संवर्धन तथा रिचार्ज करने को लेकर जलस्रोत बढ़ाने, बारिश के जल को बहने से बचाव करने तथा घरों से निकलने वाले जल को रिचार्ज पीट बनाकर रोकने की जरूरत हैं. इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा. विद्यालय की वार्डन राखी कुमारी ने कहा कि भूमिगत जल के संवर्धन तथा सरंक्षण करना सामूहिक जिम्मेदारी है. भूमिगत जल का दोहन लगातार जारी है, लेकिन भूमिगत जल का संवर्धन नहीं हो पा रहा है. इससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है. भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी है. मौके पर मुख्य अतिथि अवध किशोर प्रसाद विद्यालय की वार्डन राखी कुमारी, रश्मि मनीषा, रश्मि गुप्ता, अंजना खलखो, शंकुतला कुजुर, पुनम तिर्की, मुन्नी, सोनी कुमारी, सलगो कच्छप, अनामिका, मारूफ खान, दिनेश पासवान सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version