फोटो. संबोधित करती एसडीपीओ
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा विषय पर कस्तूरबा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लोहरदगा में आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ लोहरदगा श्रद्धा केरकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, साइबर सेल लोहरदगा के सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी, सीडीपीओ लोहरदगा सदर ज्योति कुमारी प्रसाद, बाल विकास परियोजना लोहरदगा सदर के महिला पर्यवेक्षिका, प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक शामिल हुए.कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता के मुख्य बिंदुओं जैसे किसी से ओटीपी शेयर ना करना, किसी अनजान व्यक्ति से फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म पर दोस्ती ना करना, किसी तरह के भी अनजान गेमिंग एप में पेमेंट या इस तरह के वॉलेट का इस्तेमाल न करना पर चर्चा की गई और छात्राओं को जागरूक किया गया और समाज में हो रहे साइबर अपराधों के प्रति अपने माता-पिता को आस पड़ोस को सभी को जागरूक करने हेतु आह्वान किया गया. सभी को साइबर फ्रॉड होने पर डायल 1930 पर कॉल करने की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है