जिले में आदिवासी संगठनों के बंद का मिला-जुला असर

जिले में आदिवासी समन्वय समिति द्वारा केंद्रीय सरना पूजा स्थल सीरम टोली राँची का अतिक्रमण रोकने, पेशा कानून लागू करने, जमीन लूट रोकने एवं सीएनटी एक्ट में थाना क्षेत्र की बाध्यता समाप्त करने जैसे आदिवासी मुद्दों को लेकर बंद का मिला जुला असर देखा गया

By DEEPAK | June 4, 2025 10:16 PM
feature

लोहरदगा. जिले में आदिवासी समन्वय समिति द्वारा केंद्रीय सरना पूजा स्थल सीरम टोली राँची का अतिक्रमण रोकने, पेशा कानून लागू करने, जमीन लूट रोकने एवं सीएनटी एक्ट में थाना क्षेत्र की बाध्यता समाप्त करने जैसे आदिवासी मुद्दों को लेकर बंद का मिला जुला असर देखा गया. जिले के शहरी क्षेत्र के मैंना बगीचा से बाइक रैली निकालकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. आदिवासी समन्वय समिति ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और हेमंत सरकार पर आदिवासी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. आदिवासी समन्वय समिति ने कहा कि राज्य में किसी भी हाल में पेशा कानून लागू करना होगा. साथ ही केंद्रीय सरना पूजा स्थल सीरम टोली रांची का रैंप हटाना होगा नहीं तो आदिवासी समाज सड़क से लेकर सदन तक हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो जिस तरह से सरकार को गद्दी पर बैठाया गया है. आने वाले समय में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version