बैंक ऑफ इंडिया का नि:शुल्क मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बैंक ऑफ इंडिया का नि:शुल्क मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | July 19, 2025 8:47 PM
an image

लोहरदगा़ बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 30 दिवसीय नि:शुल्क सेलफोन मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना तथा उन्हें एक कुशल, सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से मोबाइल मरम्मत का प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक मरम्मत की सुविधाएं पहुंच सके और प्रतिभागी अपना स्वरोजगार बेहतर ढंग से संचालित कर सकें. इस मौके पर आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने कहा कि यह प्रशिक्षण गुरुकुल मॉडल पर आधारित है, जिसमें तकनीकी कौशल के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास पर भी जोर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में एक कुशल मोबाइल मरम्मत तकनीशियन की मांग हर क्षेत्र में है और इस व्यवसाय से लोग अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्रशिक्षिणार्थी काफी गंभीरता से लें और इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अवसर के रूप में अपनायें. प्रशिक्षण से न केवल तकनीकी जानकारी मिलती है, बल्कि उद्यमिता के गुण भी विकसित होते हैं, जो एक सफल व्यवसायी बनने में सहायक होते हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक विनोद कुशवाहा, राजीव कुमार, दीपक कुमार, प्रहलाद भगत तथा रोहित बाड़ा समेत काफी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version