लोहरदगा़. गुमला जिला खनन कार्यालय द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के बॉक्साइट माइंसों का माइनिंग चालान रोक दिया गया है. इसके कारण गुमला जिला अंतर्गत ऊपर पाट क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन माइंस में हजारों ट्रक लोड लेकर खड़े हैं. इससे ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. बरसात के मौसम में पहले ही ट्रिप मिलना मुश्किल था और अब चालान बंद होने से ट्रक पूरी तरह से खड़े हो गये हैं. इससे सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है. ट्रकों को खड़ा रखने के दौरान कागजी प्रक्रिया में अतिरिक्त खर्च भी हो रहा है. लोडर, अनलोडर, ड्राइवर, खलासी, ट्रक मालिक और दुकानदार सभी परेशान हैं. इनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने गुमला जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब माइनिंग चालान निर्गत किया जाये. ताकि पिछले छह दिनों से लोड के साथ माइंस में खड़े ट्रक सुचारू रूप से चल सकें और आम लोगों की आजीविका पर संकट न आये. महिला को उड़ने वाले सांप ने डंसा लोहरदगा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के चटकपुर में एक उड़ने वाले सांप ने महिला को डंस लिए जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के चटकपुर में अवशेष यादव की पत्नी जयश्री देवी अपने घर का काम निपटा रही थी. इसी बीच उड़ने वाले सांप ने उसे डंस लिया.
संबंधित खबर
और खबरें