बीसीसीआई की टीम ने मैदान का औचक निरीक्षण किया

जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का बीसीसीआई टीम ने औचक निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:24 PM
an image

फोटो एसोशिएशन से पदाधिकारियों को निर्देश देते बीसीसीआई की टीम लोहरदगा में बीसीसीआई टीम का निरीक्षण, बोर्ड मैच की संभावना लोहरदगा. जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट मैदान का बीसीसीआई टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम ने ड्रेसिंग रूम, दोनों पवेलियन, सेंटर विकेट, प्रैक्टिस विकेट और साइट स्क्रीन का गहन अवलोकन किया. उन्होंने लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को चार नये सेंटर विकेट और चार अतिरिक्त प्रैक्टिस विकेट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य दिशा-निर्देश देते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही. टीम ने मैदान के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि इस वर्ष लोहरदगा को बीसीसीआई का बोर्ड मैच मिल सकता है. निरीक्षण के बाद टीम ने शहर के विभिन्न होटलों का मुआयना कर खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, जिम और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. बीसीसीआई टीम में अमित कुमार, जेएससीए के पूर्व रणजी खिलाड़ी व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी दा तथा राजीव रंजन शामिल थे. इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता और टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, सतीश वर्मा, प्रवीण प्रसाद, मुकेश दुबे, आशीष कुमार, अमित कुमार और जयजीत चौबे शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version