पढ़ाई की रफ्तार बढ़ायेगी साइकिल, 197 छात्र-छात्राओं को मिली सौगात

पढ़ाई की रफ्तार बढ़ायेगी साइकिल, 197 छात्र-छात्राओं को मिली सौगात

By SHAILESH AMBASHTHA | July 24, 2025 9:00 PM
an image

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अरु के प्रांगण में कल्याण विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 197 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिप सदस्य राधा तिर्की, प्रमुख फुलझरी देवी, मुखिया राजश्री उरांव और प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत मौजूद थे. साइकिल वितरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोराम्बे गोरतोली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुर्की तोड़ार, मध्य विद्यालय पारही, हेसवे, अरु और उर्दू मध्य विद्यालय अरु के विद्यार्थियों के बीच किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य राधा तिर्की ने विद्यार्थियों से कहा कि वे साइकिल का उपयोग विद्यालय आने-जाने के लिए करें और नियमित रूप से स्कूल जायें. उन्होंने कहा कि सरकार लड़के-लड़कियों की शिक्षा और खेल दोनों पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे बढ़ सकें. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रखंड में कुल 1136 साइकिल वितरण की योजना है. इसके तहत भड़गांव, सेन्हा, उगरा, इचरी, मन्हे, चितरी, बदला, चंदवा सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी साइकिल दी जायेगी. कार्यक्रम में सुखुवा उरांव, विकेश सिन्हा, राजेश उरांव समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. साइकिल पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी. ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की राह आसान करने की दिशा में यह पहल सराहनीय मानी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version