बिहार बिस्कोमान चुनाव: लोहरदगा में सांसद सुखदेव भगत बोले – झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का अच्छा अवसर

Bihar Biscomaun Election 2025: बिहार बिस्कोमान के अध्यक्ष का चुनाव को लेकर लोहरदगा में बैठक हुई. इसमें सांसद सुखदेव भगत ने ने कहा कि झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का एक अच्छा अवसर मिला है.

By Sameer Oraon | January 5, 2025 6:26 PM
an image

लोहरदगा, गोपी कृष्ण: लोहरदगा के सर्किट हाउस में आगामी 16 जनवरी को बिहार बिस्कोमान के अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान बिस्कोमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. बैठक में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, बेरमो विधायक अनूप कुमार सिंह सहित बिहार के 12 विधायक उपस्थित थे. बैठक प्रारंभ होने से पहले अध्यक्ष ने सांसद सुखदेव भगत का स्वागत किया.

झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का अच्छा अवसर: सुखदेव भगत

बैठक में लोहरदगा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा और गढ़वा जिले से चुने गए प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्हें वोट देने का अधिकार है. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का एक अच्छा अवसर मिला है. 2012 में विरोधी पार्टी के लोग ने कहा था कि झारखंड के लोग बिहार बिस्कोमान के चुनाव में भाग नहीं लेंगे. वर्तमान अध्यक्ष ने केस लड़कर झारखंड के प्रतिनिधियों को वोट देने का अधिकार दिलाया था.

बिस्कोमान में 100 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध

सुखदेव भगत ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कर्मवीर है. जब वे अध्यक्ष बने थे तो बिस्कोमान में मात्र 16000 रुपया और 300 करोड़ का लायबिलिटी था. उन्होंने अपने कर्मों की बदौलत 300 करोड़ का लायबिलिटी समाप्त करवाया और अभी बिस्कोमान में 100 करोड़ की राशि उपलब्ध है.

डॉक्टर सुनील सिंह को चुनाव में पूरा समर्थन मिलेगा : अनूप सिंह

झारखंड के प्रतिनिधि शत प्रतिशत डॉक्टर सुनील सिंह को वोट देंगे और चुनाव में उन्हें पूरा सहयोग करेंगे. बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि डॉक्टर सुनील कुमार सिंह का अध्यक्ष बनना तय है. जीतने के बाद वह झारखंड के लोगों को प्रतिनिधि बनवाएंगे ये उम्मीद करते हैं. साथ ही यह उनकी जिम्मेदारी भी है.

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

बैठक से पहले अध्यक्ष और सभी 12 विधायक लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. आज के बैठक में विधायक मुकेश रौशन, विधायक विनय यादव, विधायक डब्लू सिंह, विधायक उदय यादव, विधायक छोटे लाल यादव, रमेश चौबे सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण, सर्वश्रेष्ठ तीन सुझाव देनेवाले होंगे पुरस्कृत

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version