Home झारखण्ड लोहरदगा सड़क पर जली बाइक, बचा चालक

सड़क पर जली बाइक, बचा चालक

0
सड़क पर जली बाइक, बचा चालक

लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप बुधवार देर शाम एक चलती केटीएम बाइक में आग लग गयी. बाइक चालक ने फौरन बाइक खड़ी कर आग बुझाने लगा. स्थानीय लोगों ने भी मोटरसाइकिल में लगी आग बुझाने में सहयोग किया तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. तब तक मोटरसाइकिल जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी था. जानकारी के अनुसार बड़की चांपी निवासी मोटरसाइकिल चालक केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार हो लोहरदगा से वापस बड़की चांपी लौट रहा था. इसी क्रम में कचहरी मोड़ के समीप चलती मोटरसाइकिल में आग लग गयी. युवक ने फुर्ती से मोटरसाइकिल से कूद कर अपने आप को सुरक्षित किया और मोटरसाइकिल खड़ा करते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगा. वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने भी मोटरसाइकिल में लगी आग बुझाने की कोशिश की पर मोटरसाइकिल की आग तब तक भड़कती रही जब तक टंकी में पूरा पेट्रोल जल कर समाप्त नहीं हो गया. इस क्रम में मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया है. घटना की सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version