सेन्हा. सड़क दुर्घटना में गर्भवती महिला सहित ट्रिपल मोटरसाइकिल सवार सहित पांच लोग घायल हो गये.वहीं गर्भवती महिला को गंभीर चोटें लगी है.जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया गया.थाना क्षेत्र के रामनगर सेन्हा के समीप एन एच 143 ए पथ पर देर शाम में कोचिंग से घर जा रही 11 वर्षीय छात्रा को धक्का मरते हुए मोटरसाइकिल सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे अनियंत्रित हो गर्भवती महिला गिर कर जख्मी हो गयी.दंपती का पहचान जोगना निवासी रंजीत उराँव की पत्नी सुषमा उराँव के रूप में किया गया.और कोचिंग से घर लौट रही बच्ची का पहचान सेन्हा निवासी संजीत महतो की 11 वर्षीय पुत्री सृष्टि मेहता के रूप में किया गया.तथा दुर्घटना को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल जे एच 01 एफ डब्लू 8744 के चालक एवं सवार लोगो की पहचान घाघरा थाना क्षेत्र के इचा निवासी बृजमोहन उराँव का 22 वर्षीय पुत्र अजित उराँव,बिगन उराँव का 23 वर्षीय पुत्र महेंद्र उराँव तथा हरि उराँव का 17 वर्षीय पुत्र शाहीराम उराँव के रूप में किया गया.सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा भेजा गया.जानकारी के अनुसार बताया जाता है.कि मोटरसाइकिल सवार दंपती साप्ताहिक कृषि बाजार लोहरदगा से जोगना घर लौट रहे थे.तभी मोटरसाइकिल सवार जे एच 01 एफ डब्लू 8744 के चालक ने शराब के नशे में लापरवाही एवं तेज रफ्तार में धक्का मार दिया जिससे गर्भवती महिला को गम्भीर चोटें आयी है तथा अन्य सभी को हल्की चोट आयी है.घटना की सूचना पर सेन्हा पुलिस पहुंच घटना का जायजा लेते हुए अग्रतर कारवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें