भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला, सौंपा ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मनीर उरांव के नेतृत्व में जिला उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद से की मुलाकात की.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:22 PM
an image

फोटो डीसी को ज्ञापन सौंपते भाजपाई लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मनीर उरांव के नेतृत्व में जिला उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद से की मुलाकात की. मौके पर उपायुक्त को पत्र देकर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग को अवगत कराया कि लोहरदगा सहित पूरे देश में सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है. जिसमें झारखंड राज्य में इसका कार्य नगर पालिका चुनाव के पूर्व कराया जाये, चूंकि लोहरदगा जिला में भी विदेशी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकता है. झारखंड के अधिकांश लोग बाहर मजदूरी करने के लिए जाते हैं और बरसात में खेती-बारी के समय अपना घर वापस आ जाते हैं. लोहरदगा जिला भाजपा आग्रह करती है कि झारखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बरसात में नगर पालिका चुनाव से पूर्व कराया जाये. जिससे यहां अधिक से अधिक लोग का इस कार्य में सहभागिता हो सके.प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू, बालकृष्णा सिंह, अनिल उरांव, जिला महामंत्री पशुपति नाथ पारस, जिला मंत्री मीणा बाखला, नगर अध्यक्ष सचिन कुमार सिंघानिया, अशोक कास्यकार, चंदन कुमार शामिल थे. वृद्धा ,विधवा,दिव्यांग पेंशन के लाभुकों का आधार सत्यापन किया गया कैरो. प्रखंड कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र एप के माध्यम से वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन धारियों का सत्यापन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के ग़जनी पंचायत अंतर्गत चाल्हो, महुवरी, उल्टी, ग़जनी, खंडा आदि गांव के लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जीवन प्रमाण पत्र एप के माध्यम से अपना -अपना सत्यापन कराया. सत्यापन का काम कर रहे कर्मी आंतरिक्ष उरांव ने जानकारी दी कि सभी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग का सत्यापन करना अनिवार्य है. तभी नियमित निर्बाध रूप से सभी के खाते में सरकार के द्वारा दी जाने वाली पेंशन की राशि आयेगी. जो व्यक्ति सत्यापन नहीं कराते हैं, तो उनकी राशि नहीं आयेगी. साथ ही जानकारी दी कि तिथिवार सभी पंचायत का अलग-अलग दिन सत्यापन किया जाना है. 29 व 30 जुलाई को कैरो पंचायत का सत्यापन होगा. ससमय सभी लोग उपस्थित होकर सत्यापन कराना सुनिश्चित करें. मौके पर ग़जनी मुखिया सुमन उरांव,पंचायत सहायक कृष्णा साहू एवं लाभुक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version