अविराम कॉलेज में रक्तदान शिविर लगा, 21 यूनिट रक्त संग्रह

अविराम कॉलेज में रक्तदान शिविर लगा, 21 यूनिट रक्त संग्रह

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:22 PM
an image

कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान जागरूकता सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी कुंदन गिद्ध ने किया. शिविर का आयोजन लोहरदगा सदर अस्पताल के सहयोग से किया गया. जागरूकता अभियान में वीबीडीए जमशेदपुर के फाउंडर प्रेसिडेंट सुनील कुमार मुखर्जी और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर प्रदीप घोषाल ने रक्तदान के लाभ और आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ शशि, शिव और पंकज भारती ने रक्तदान करते हुए प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया. विशेषकर बालिकाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदाताओं में मनीषा, मारिया, अनुराग, तनवी, निशू, विद्या, लक्ष्मी, प्रियांशु, निकोडिम, पारूल, यशवंत, प्रीति, सुप्रिया, प्रियंका, रजनी,यशोदा, नीलिमा, पल्लवी, ममता, अवकाश, तबस्सुबम, सबा,बिरिया व अन्य शामिल है़ं समयाभाव के कारण कई प्रशिक्षु रक्तदान नहीं कर सके. रक्तदाताओं को फल, छेना और ओआरएस के साथ प्रमाण पत्र व कैप प्रदान किया गया. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बिनीता होरो समेत अस्पताल की टीम ने रक्त जांच और व्यवस्था संभाला. कॉलेज सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज सेवा की दिशा में अविरल प्रयास बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version