पांच साल में भी अधूरा बीटपी स्टेडियम, लाखों खर्च के बाद भी खिलाड़ियों के काम का नहीं

पांच साल में भी अधूरा बीटपी स्टेडियम, लाखों खर्च के बाद भी खिलाड़ियों के काम का नहीं

By SHAILESH AMBASHTHA | July 28, 2025 10:12 PM
an image

भंडरा़ भंडरा प्रखंड क्षेत्र के बीटपी गांव में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पांच वर्ष पूर्व एकमात्र खेल स्टेडियम का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की उदासीनता के कारण आज तक यह स्टेडियम अधूरा पड़ा है. इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद यह स्टेडियम खिलाड़ियों के उपयोग लायक नहीं बन सका है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण की राशि का बंदरबांट कर लिया गया है. ठेकेदार द्वारा आधा-अधूरा कार्य कर इसे यूं ही छोड़ दिया गया है और अब कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. स्टेडियम का समतलीकरण ढंग से नहीं : सरकार की मंशा थी कि प्रत्येक प्रखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनाया जाये. इसी के तहत बीटपी गांव में निर्माण की शुरुआत हुई थी, लेकिन यह महत्वाकांक्षी योजना खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद नहीं बन सकी. स्टेडियम का समतलीकरण ढंग से नहीं किया गया, जिससे बारिश के समय मैदान में जल जमाव हो जाता है. मैदान के बीचोबीच बना भवन पांच साल में ही जर्जर हो चुका है. वहीं, शौचालय की हालत इतनी खराब है कि उसका उपयोग करना मुश्किल है. शौचालय की टंकी का स्लैब तक नहीं डाला गया है. पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं : खेल मैदान में पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. मैदान की हालत यह है कि अब तक किसी भी प्रकार का प्रखंड स्तरीय खेल का आयोजन यहां नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेडियम पूरी तरह अनुपयोगी हो गया है और शासन-प्रशासन दोनों की चुप्पी ने खिलाड़ियों के सपनों को ध्वस्त कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version