लोहरदगा में गंदगी से बजबजा रहा है बुचा तालाब, दुर्गंध से लोग परेशान

सड़ी व खराब सब्जियों को लोग इसी तालाब के किनारे फेंक देते हैं. आसपास के इलाके के लोग गंदगी से काफी परेशान हैं. सुअर और कुत्ते इसी गंदगी में लोटते रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2023 12:18 PM
an image

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अपर बाजार ईस्ट गोला रोड स्थित बुचा तालाब के आसपास का इलाका महामारी को आमंत्रण दे रहा है. प्राचीन बुचा तालाब पूरी तरह प्रदूषित हो गया है. कारण यहां गंदगी फेंकी जाती है. मृत पशुओं को भी लोग यहीं फेंक देते हैं. जिसके दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. हालत यह है कि तालाब में गंदगी का ढेर लगा है और दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध से आसपास का इलाका भी प्रभावित हो रहा है. इस तालाब के आसपास सब्जी बेचने वालों की कतार लगी रहती है.

Also Read: लोहरदगा : कुड़ू में आदिवासी जमीन की हेराफेरी से नाराज ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ खोला मोर्चा, फूंका पुतला

सड़ी व खराब सब्जियों को लोग इसी तालाब के किनारे फेंक देते हैं. आसपास के इलाके के लोग गंदगी से काफी परेशान हैं. सुअर और कुत्ते इसी गंदगी में लोटते रहते हैं. एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की बात होती है, तो दूसरी तरफ बुचा तालाब का यह इलाका इस अभियान को मुह चिढ़ा रहा है. नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी बेखबर हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी कभी इधर भी आकर सफाई अभियान चलायें तो बेहतर होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version