लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अपर बाजार ईस्ट गोला रोड स्थित बुचा तालाब के आसपास का इलाका महामारी को आमंत्रण दे रहा है. प्राचीन बुचा तालाब पूरी तरह प्रदूषित हो गया है. कारण यहां गंदगी फेंकी जाती है. मृत पशुओं को भी लोग यहीं फेंक देते हैं. जिसके दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. हालत यह है कि तालाब में गंदगी का ढेर लगा है और दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध से आसपास का इलाका भी प्रभावित हो रहा है. इस तालाब के आसपास सब्जी बेचने वालों की कतार लगी रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें