जातीय जनगणना ऐतिहासिक कदम : आजसू

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर लोहरदगा जिला आजसू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना करने का घोषणा का स्वागत किया.

By ANUJ SINGH | May 4, 2025 9:01 PM
an image

लोहरदगा. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर लोहरदगा जिला आजसू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना करने का घोषणा का स्वागत किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि आजसू पार्टी जाति जनगणना करने को लेकर हमेशा से वकालत करती आयी है. झारखंड में जाति जनगणना करने को लेकर पार्टी मुख्यमंत्री घेराव राज्यपाल से मिलकर मेमोरेंडम देना आदि सड़क से लेकर संसद तक मांग कर चुकी है. हमारे महाधिवेशन में भी इस मुद्दे पर कई बार जातीय जनगणना के पक्ष में अध्यादेश लाया गया था. जातीय जनगणना से सामाजिक रूप से देश के जातियों को जानने का अवसर प्राप्त होगा और उसी के हिसाब से उनके लिए नीति निर्धारित की जा सकती है. यह दूरदर्शी और भविष्य के भारत निर्माण का सोच वाली नीति होगी. जाति जनगणना इस देश की दशा और दिशा तय करेगी. आज बहुत सी पार्टी यह कहती फिर रही है कि हमारे दबाव में मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है. परंतु उन्हें यह बताना चाहिए विशेष कर कांग्रेस को कि 1951 में जो जाति जनगणना हुई थी, वह क्यों नहीं सार्वजनिक की गयी और उसके बाद यह जातीय जनगणना क्यों बंद कर दी गयी. हम उन सभी पार्टियों से मांग करते हैं, जितने भी क्षेत्रीय पार्टी आज सत्ता में हैं. वे अपने राज्यों में पहले जातीय जनगणना कराकर वंचितों को लाभ दे. विशेष कर झारखंड में आदिम जनजातियों को आदिवासियों को अल्पसंख्यकों को पिछड़ों का आकलन कर उनके हिसाब से जो वंचित है, उसके लिए नीति बननी चाहिए थी. इस सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए. श्रेय लेने से अच्छा है कार्य करने पर ध्यान देना चाहिए. मौके पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, जिला प्रवक्ता सागर वर्मा, केंद्रीय महासचिव अंजू देवी, केंद्रीय सदस्य रामकुमार महतो, केंद्रीय सदस्य जहांगीर आलम, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजन मेहता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version