एकजुटता की कमी के कारण चंद्रवंशी समाज पिछड़ रहा है : डॉ रामेश्वर उरांव

एकजुटता की कमी के कारण चंद्रवंशी समाज पिछड़ रहा है : डॉ रामेश्वर उरांव

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 9:14 PM
feature

लोहरदगा़ अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर किशोर कुमार वर्मा के सम्मान में लोहरदगा चंद्रवंशी समाज ने सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में उन्हें गुलाब फूल देकर, माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि चंद्रवंशी समाज झारखंड के मूलनिवासी हैं और कई क्षेत्रों में इनकी संख्या अच्छी है, लेकिन एकजुटता की कमी के कारण समाज पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह समाज अगर संगठित, शिक्षित और संघर्षशील बने, तो किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज के पूर्वज मगध के सम्राट जरासंध के वंशज हैं जिनका इतिहास वीरता से भरा है. उन्होंने कहा कि समाज के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था और पिछड़ा आयोग में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने को लेकरसरकार को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष किशोर वर्मा को योग्य, शिक्षित और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बताया और उनके मार्गदर्शन में समाज के उत्थान की उम्मीद जतायी. उन्होंने समाज से अपील की कि वे किशोर वर्मा का सहयोग करें. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम वर्मा ने कहा कि समाज में ताकत तो है, लेकिन बिखराव के कारण यह कमजोर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अब संवैधानिक व लोकतांत्रिक चुनावों से समाज में एकजुटता आयेगी. साथ ही किशोर वर्मा के नेतृत्व में संगठन को मजबूती और राजनीतिक लाभ भी मिलेगा. उन्होंने चंद्रवंशी समाज को सीएनटी एक्ट के तहत पुनः लाभ देने या फिर इससे मुक्त करने की मांग की, अन्यथा संघर्ष की चेतावनी दी. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि वे शिक्षक रहे हैं, इसलिए शिक्षा के महत्व को जानते हैं. समाज में योग्य डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षित लोग हैं, जिन्हें संगठित कर शिक्षा क्रांति लाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सभी गुटों को एक मंच पर आना होगा, तभी राजनीतिक लाभ मिलेगा और समाज में कई विधायक बनेंगे. उन्होंने महासभा को मजबूत और एकजुट रखने की अपील की. कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे जिनमें रंजन वर्मा उर्फ फुनी, रंजू वर्मा, विनोद वर्मा, सुनील वर्मा, राहुल वर्मा, अशोक वर्मा, आशा देवी, प्रतिमा देवी, सुनीता देवी सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version