विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाये अपने हुनर

एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें प्री नर्सरी से कक्षा नवम तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर एक नया संदेश देने का काम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 8:59 PM
an image

लोहरदगा. स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें प्री नर्सरी से कक्षा नवम तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर एक नया संदेश देने का काम किया. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद उरांव, चुन्नीलाल प्लस टू के केमिस्ट्री के शिक्षक सत्य प्रकाश केसरी, लक्ष्मी नारायण तिवारी और प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के फिजिक्स के शिक्षक रवि शंकर द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर तथा देवी सरस्वती के कर कमल में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वहीं निर्णायकों ने बारी-बारी से बच्चों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट और मॉडल को बारीकी से देखा. साथ ही उनसे संबंधित प्रश्न उत्तर भी किया गया .वही कक्षा 6 से 9 में ग्रुप ए से प्रथम कक्षा 6 का मॉडल कार्बन पुरीफिकेशन ऑफ एयर रहा, द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 ए का मॉडल मॉनिटरिंग प्लांट हेल्थ रहा और तृतीय स्थान पर कक्षा नवम बी का प्रोजेक्ट इंडस वैली सिविलाइजेशन रहा. वही कक्षा 2 से 5 ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर कक्षा 5 बी के अर्थक्वेक डिटेक्टर अलार्म दूसरे स्थान पर कक्षा 2 बी के वाटर पुरीफिकेशन और तृतीय स्थान पर कक्षा तीन के वाटर साइकिल और कक्षा दो का ही लंग्स मॉडल रहा. वही तृतीय ग्रुप जो की कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक का था उसमें प्रथम कक्षा नर्सरी का मॉडल हेल्दी एंड अनहेल्दी फूड, द्वितीय कक्षा एलकेजी का मॉडल सेंस ऑर्गन और तृतीय स्थान पर कक्षा 1 का मॉडल ट्रैफिक लाइट रहा. विद्यालय की सचिव श्रीमती बिंदु तिवारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि व निर्णायक को श्रीमद् भागवत गीता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मुकेश कुमार, निक्की वर्मा, सरिता कुजूर, अमित इक्का, सादिया प्रवीण, रिया, मोनिका, खुशबू, जेबा, सपना, शिफा, शाहजहां, नीलम, सोनमती आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version