मलेरिया दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मलेरिया से बचाव की शपथ दिलायी गयी.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 9:03 PM
an image

किस्को. विश्व मलेरिया दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पेशरार एवं रोरद के सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुग्गू एवं राजकीय मध्य विद्यालय रोरद में मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मलेरिया से बचाव की शपथ दिलायी गयी. छात्र छात्राओ ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर एमपीडब्ल्यू मनीष केशरी ने मलेरिया के लक्षणों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि मलेरिया में रोगी को सर्दी, सिरदर्द के साथ बार बार बुखार आता है. यह बीमारी मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होती है. बचाव के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें. रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहने, बुखार आने पर तुरंत मलेरिया की जांच कराएं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच निःशुल्क की जाती है. मौके पर एमपीडब्ल्यू मनीष केशरी, शिक्षक सीताराम खेरवार,सीताराम उरांव व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version