लोहरदगा.राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांग्ला पाठ में बाल संसद का पुनर्गठन किया गया. इस क्रम में कक्षा तीन से आठ के 35 विद्यार्थियों का चयन सांसद के रूप में किया गया. इसमें 11 विभागों का बंटवारा किया गया. प्रधानमंत्री के रूप में जगर नाथ नगेसिया, स्वच्छता मंत्री देव मानती नगेसिया, स्वास्थ्य मंत्री विपिन नगेसिया, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री सुषमा नगेसिया, पोषण मंत्री प्रदीप नगेसिया, शिक्षा मंत्री रजनी नगेसिया, उपस्थित मंत्री अमृता नगेसिया, कौशल विकास मंत्री संजीत नगेसिया, पर्यावरण मंत्री अंजन नगेसिया, खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री एतमन नगेसिया, संचार एवं संपर्क मंत्री मनिका नगेसिया का चयन किया गया. इन सभी मंत्रियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. नये मंत्रियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें