जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर का चयन करें: डॉ ताराचंद

जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर का चयन करें: डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 19, 2025 8:50 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि आज के परिवेश में युवा कई क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं. कैरियर काउंसलिंग से छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है. अपने कैरियर का चुनाव कर मंजिल तक पहुंचने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें. जब तक सफलता न मिले, तब तक प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेहनत जितनी अधिक होगी, सफलता का आनंद उतना ही सुखद होगा. उपायुक्त नगर भवन लोहरदगा में जिला प्रशासन व होमी जहांगीर भाभा कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय काउंसेलिंग में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम में कॉमर्स के क्षेत्र में कंपनी सेक्रेटरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट बनने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. उन्होंने कहा कि आज कंपनी सेक्रेटरी एक आकर्षक कैरियर विकल्प है. जानकारी के अभाव में युवा इस क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि लोहरदगा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के विद्यार्थी न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. देश के प्रतिष्ठित मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी यहां के विद्यार्थियों का चयन हुआ है. उपायुक्त ने युवाओं से अपने निर्णय पर अडिग रहते हुए मेहनत करने और अच्छी आदतें अपनाने का आग्रह किया. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की पूर्वी शाखा के सतीश कुमार ने कंपनी सेक्रेटरी के कार्यों की जानकारी दी. संस्थान के सदस्यों ने नाममात्र शुल्क पर नामांकन व सुविधाएं देने की बात कही. कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया. मौके पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, संस्थान के अध्यक्ष निमेश आनंद, पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार, सचिव सानन्द सिंह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version