गांव से लेकर पंचायत तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा रहा : निशीथ जायसवाल

गांव से लेकर पंचायत तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा रहा : निशीथ जायसवाल

By SHAILESH AMBASHTHA | July 26, 2025 9:41 PM
an image

लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत किस्को प्रखंड के बेटहट, हिसरी, अरेया समेत कई पंचायतों में पंचायत कमेटियों का गठन किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष यूनुस अंसारी ने की, जबकि मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष शकील अहमद एवं विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड पर्यवेक्षक निशीथ जायसवाल भी उपस्थित थे. इस दौरान जिला प्रशिक्षक अनामिका सरकार एवं संदीप गुप्ता ने पूर्व की पंचायत कमेटियों की समीक्षा की और नये पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन वर्ष के तहत कांग्रेस पार्टी सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रही है. प्रखंड पर्यवेक्षक निशीथ जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव और पंचायत स्तर तक मजबूत किया जा रहा है. जो कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं और सक्रिय हैं, उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने नये पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे पार्टी की नीति और विचारधारा को हर गांव और पंचायत तक पहुंचाएं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव सामुल अंसारी, अरशद अयूब, रामदेव उरांव, जयमंत कुजूर, जफर इमाम, पंचायत अध्यक्ष मनीष उरांव, शेख सादिक, खलील खलीफा, कालदेव उरांव, अमनी उरांव, आजम अंसारी, असलम, अनिल उरांव, भुवनेश्वर उरांव, अमजद अंसारी, वसीम अंसारी, अहमद रजा समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. Ask ChatGPT झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत किस्को प्रखंड के ग्राम पंचायत बेटहट, हिसरी,अरेया आदि पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी के नेतृत्व में कार्यकारी जिला अध्यक्ष सकील अहमद एवं विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड पर्यवेक्षक निशीथ जायसवाल के मौजूदगी में बूथ एवं पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में जिला प्रशिक्षक अनामिका सरकार एवं संदीप गुप्ता के द्वारा पूर्व के पंचायत कमिटी को समीक्षा करते हुए संगठन सृजन वर्ष के तहत पंचायत कमिटी का गठन किया गया. इस मौके पर पंचायत कमिटी के सभी पदाधिकारियों को जिला प्रशिक्षक अनामिका सरकार एवं संदीप गुप्ता के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया. संगठन सृजन वर्ष में कांग्रेस पार्टी के प्रति सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी में जगह दी जा रही है. वही प्रखंड पर्यवेक्षक निशीथ जायसवाल ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत कांग्रेस पार्टी को गांव–गांव से लेकर पंचायत तक पार्टी को मजदूर किया जा रहा है.वैसे कार्यकर्ता जो कांग्रेस पार्टी के विचारधारा में है और सक्रिय है उनकी जगह पार्टी ने देते हुए संगठन को मजबूत किया जा रहा है.सभी नए संगठन में जुड़े पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी एवं पार्टी के विचारधारा को मजदूरी गांव से लेकर पंचायत तक करे. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव सामुल अंसारी, अरशद अयूब, रामदेव उरांव,जयमंत कुजूर,जफर इमाम, पंचायत अध्यक्ष मनीष उरांव,शेख सादिक,खलील खलीफा, कालदेव उरांव, अमनी उरांव,आजम अंसारी,असलम,अनिल उरांव, भुवनेश्वर उरांव, अमजद अंसारी,वसीम अंसारी, अहमद रजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version