देश के माहौल को बिगाड़ने की साजिश : शाहिद अहमद

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रउफ अंसारी और सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे देश के माहौल खराब करने की साजिश करार दिया

By VIKASH NATH | April 24, 2025 5:02 PM
an image

लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रउफ अंसारी और सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे देश के माहौल खराब करने की साजिश करार दिया. सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे मरने वालों के परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण शांति व्यवस्था को आग लगाने वाली ताकतें अपने नापाक इरादों में सफल हुई हैं. आतंकियों ने सैलानियों से उनका धर्म पूछा, कलमा और अजान सुनाने के लिए कहा और फिर उन्हें गोली मार दी. आतंकियों के इस टारगेट किलिंग को लेकर उन्होंने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने और देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करने की यह साजिश है. सदर श्री अंसारी ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और आतंकियों के लिए कड़ी सजा की मांग की. उनका कहना था कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इसके लिए कठोर कार्रवाई जरूरी है. अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि देश तरक्की कर रहा है और दुनिया भर की नजर हमारे ऊपर है. ऐसे में सरकार को आतंकियों को खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए, लेकिन देश के सांप्रदायिक माहौल को भी बिगड़ने देना नहीं चाहिए, क्योंकि कई लोग हैं, जो माहौल खराब करने की साजिश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है. आंतकियों ने जिस तरह से टारगेट करके लोगों को मारा है और धर्म एंगल का इस्तेमाल किया है, उससे इस्लाम को बदनाम करने के साथ-साथ देश के माहौल को बिगाड़ने की साजिश भी है. पहलगाम की आतंकी हमले से देश के हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने की आतंकवादियों की साजिश है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version