
कैरो. प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से गाय बकरी की चोरी हो रही है. बुधवार रात्रि कैरो निवासी निरंजन राम का एक गाय को उसके घर से रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी. विदित हो कि चार से पांच दिन पहले कैरो निवासी मिठू साहू का भी एक गाय रात्रि में चोरी हुई. गुरुवार को निरंजन राम ने थाने में लिखित आवेदन दिया है जिसमे कहा है कि बुधवार रात्रि करीब 12 से 1 बजे अपने घर से सटे गुहाल से एक गाय की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. रात्रि से ही पूरे घर के सदस्यों ने खोजबीन की, परन्तु गाय का कहीं पता नहीं चला. इस पर उचित कार्रवाई करते हुए गाय चोरी में शामिल चोर को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है