लोहरदगा में अपराधियों का दुस्साहस! दिनदहाड़े गवाह का मर्डर करने आए क्रिमिनल को ही लग गयी गोली, रिम्स में भर्ती

लोहरदगा जिले में संतोष मांझी मर्डर केस के आरोपी दिनदहाड़े गवाह की हत्या करने पहुंचे थे, लेकिन मिस फायर की वजह से गोली एक आरोपी को ही लग गयी. ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. रिम्स में वह इलाजरत है.

By Guru Swarup Mishra | January 14, 2025 5:06 PM
an image

कुड़ू (लोहरदगा)-लोहरदगा जिले के कुड़ू के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू हत्याकांड के गवाह को मारने आए दो अपराधियों में से एक अपराधी के हाथों चली गोली से दूसरा अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. अपराधी की कनपटी में गोली लगी है, उसे रिम्स (रांची) में भर्ती कराया गया है. अपराधियों के पास से दो लोडेड नाइन एमएम पिस्टल और एक खोखा बरामद किया गया है.

मर्डर केस के गवाह को मारने आए थे अपराधी


4 फरवरी 2024 को कुड़ू के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की कुड़ू बाजारटांड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना में शामिल सभी अपराधी जमानत पर बाहर हैं. इस वारदात में शामिल अपराधियों का लोहरदगा न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. संतोष हत्याकांड के गवाह मृतक संतोष मांझी उर्फ मंगलू के भाई संतू पासवान की गवाही होने वाली है. मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे दो अपराधी एक अपाची बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड पहुंचे और गवाह संतू पासवान को लक्ष्य करके गोली चला दी, लेकिन मिस फायर हो गया. इसके बाद दूसरे अपराधी ने दूसरी तरफ से फायर किया जो गोली दूसरी तरफ खड़े अपराधी की कनपटी में जा लगी. गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गयी.

वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश


ग्रामीणों ने दूसरे अपराधी कुड़ू ब्लॉक मोड़ निवासी रफीक अंसारी के पुत्र एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी एनामुल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और गोली लगने से घायल अपराधी को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस के समझाने के दो घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: रांची के हिंदपीढ़ी की अपहृत सगी बहनों का अब तक सुराग नहीं, जांच में जुटी एसआईटी

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version