साइकिल चलाने से फिट रहता है शरीर : पुष्पा

विश्व साइकिल दिवस पर गुदरी बाजार स्थित अग्रवाल साइकिल ने साइकिल रैली निकाली

By DEEPAK | June 3, 2025 10:35 PM
feature

लोहरदगा. विश्व साइकिल दिवस पर गुदरी बाजार स्थित अग्रवाल साइकिल ने साइकिल रैली निकाली. रैली गुदरी बाजार से शुरू होकर महावीर चौक, मिशन चौक, बरवाटोली, न्यू रोड, पावरगंज, सोमवार बाजार, बड़ा तालाब, थाना रोड, शास्त्री चौक होते हुए पुनः गुदरी बाजार पहुंची. मौके पर कुड़ू लावागाई की रहनेवाली राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिस्ट पुष्पा कुमारी ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. शारीरिक गतिविधियां होनी चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और मन प्रसन्न रहता है. साइकिल चलाने से शरीर फिट रहता है. अग्रवाल साइकिल के संचालक कमल अग्रवाल ने लोहरदगा के लोगों को साइकिल चलाने के फायदे की जानकारी दी. उन्होंने साइकिल के उपयोग से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला. साइकिल यातायात का सरल, सस्ता, स्वच्छ, एवं पर्यावरण के अनुकूल साधन है. शिक्षक मनीष कुमार ने कहा कि साइकिल का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क व डेनमार्क सहित विश्व के बड़े व विकसित नगरों में लोगों द्वारा साइकिल की बहुत ज्यादा उपयोगिता होती है. उज्ज्वल बंसल ने कहा कि साइकिल की सवारी बड़ी प्यारी लगती है. सभी साइकिलिस्ट को पुष्पा कुमारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, रणजी क्रिकेट प्लेयर सह कोच आशीष गुप्ता एवं अग्रवाल साइकिल के मालिक मनीष कुमार अग्रवाल, कमल कुमार अग्रवाल ने रवाना किया. रैली को सफल बनाने में अग्रवाल साइकिल के मालिक मनीष कुमार अग्रवाल, कमल कुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रुद्र केदार अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, कलीम अंसारी, अनिल प्रजापति, संदीप साहू, राजेश साहू, उज्ज्वल बंसल, आशीष गोयल, नंदन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, दीपक महतो, मनीष गुप्ता, राकेश सोनी, बसंत महतो, अंश अग्रवाल, पिंटू महतो, युवराज ने मुख्य भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version