
लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के पतरा टोली स्थित सीमेंट हाउस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर खतरनाक तरीके से झुका हुआ पेड़ आखिरकार हटा दिया गया. प्रभात खबर ने 27 मई को इस खतरे को उजागर करते हुए खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और संबंधित विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ को हटवा दिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की है. बताया जा रहा है कि पतरा टोली क्षेत्र में ऐसे कई पेड़ हैं, जो सड़क किनारे अस्थिर स्थिति में खड़े हैं और तेज हवा या बारिश में गिर सकते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है. इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रभात खबर ने खबर के साथ तस्वीर भी प्रकाशित की थी. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और उन्होंने भविष्य में भी ऐसे खतरों को समय रहते दूर करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है