भंडरा. झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत भंडरा प्रखंड के चार विद्यालयों में दो सौ छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. यह वितरण कार्यक्रम कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा आठ में पढ़ रही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को लाभान्वित करने को लेकर आयोजित किया गया. मध्य विद्यालय भौरो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसमानो, उच्च विद्यालय अकाशी और मध्य विद्यालय अम्बेरा की छात्राओं को साइकिल मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. समारोह में संयुक्त रूप से साइकिल वितरित की गयी. प्रधानाध्यापक सरोज उरांव ने कहा कि साइकिल मिलने से दूर-दराज की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी. इससे उनकी शिक्षा में रुचि बढ़ेगी और ड्रॉपआउट दर में भी कमी आयेगी. मौके पर दिलीप साहू, विजय लोहरा, नूतन साहू, बिनोद उरांव सहित काफी संख्या में छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण
संबंधित खबर
और खबरें