सेन्हा. मानसिक खराब लापता वृद्ध का शव कुएं से बरामद हुआ.घटना स्थल पहुंच पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रतर कार्रवाई में जुटी. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला टंगरा टोली का है.वहीं मृतक की पहचान बदला डूमर टोली निवासी स्वर्गीय बरतु उरांव का 60 वर्षीय पुत्र टेलिया उरांव के रूप में किया गया.जानकारी के अनुसार टेलिया उरांव बिना बताये बीते रविवार को रात्रि में खाना खा कर घर से निकला था.जिसे परिजनों ने काफी खोज बीन किया.परंतु टेलिया उरांव का कहीं पता नहीं चला. वहीं परिजन पंचायत क्षेत्र में ही खोजबीन कर रह थे कि टंगरा टोली स्थित ज्ञानचंद अग्रवल के कुएं के समीप मृतक का चप्पल देखने पर संदेह हुआ, तो चौकीदार को सूचना देते हुए कुएं में झागर डाल कर देखा तो मृत अवस्था में कुएं से निकाल सेन्हा पुलिस को घटना की सूचना दिया. साथ ही परिजनों ने बताया कि टेलिया उरांव का मानसिक स्थिति खराब होने के कारण इधर-उधर निकल जाता था.उसी क्रम में रविवार को रात्रि में डूमर टोली स्थित अपने घर से निकल गया, तो उसकी पत्नी कुछ दूर तक घुमाने का काफी प्रयास की लेकिन अंधेरा होने के कारण पत्नी के आंख से ओझल हो गया. घटना कि सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें