बंगाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग

पावरगंज सुभाष चौक से विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बजरंग दल के साथ-साथ श्रीराम समिति, योगी सेना, राष्ट्रीय हिंदू संगठन, केंद्रीय महावीर मंडल का प्रदर्शन हुआ.

By ANUJ SINGH | April 19, 2025 9:06 PM
feature

लोहरदगा. पावरगंज सुभाष चौक से विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बजरंग दल के साथ-साथ श्रीराम समिति, योगी सेना, राष्ट्रीय हिंदू संगठन, केंद्रीय महावीर मंडल, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के लोग पैदल मार्च करते हुए लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त से मिलकर सौंपा. लोगों ने कहा कि पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध के आड़ में सनातनी हिंदुओं के साथ वीभत्स घटना अंजाम दिया जा रहा है. सनातनी हिंदुओं की हत्या की जा रही है. धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है और घर छोड़ने हेतु मजबूर किया जा रहा है. इस पूरी घटनाक्रम को ममता सरकार की समर्थन प्राप्त है. ऐसा प्रतीत होता है. अतः पूरी घटना की निंदा करते हुए सनातनी हिंदुओं की रक्षार्थ पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है. प्रतिनिधियों में विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार, बजरंग दल संयोजक प्रियांशु कुमार, श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव प्रदीप साहू, केंद्रीय महावीर मंडल महासचिव कपिलदेव मिश्रा, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति महासचिव मिथुन तामेड़ा, योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर समेत ओमप्रकाश सिंह, अजय पंकज,मनोज गुप्ता मन्ना, श्रीमती सुषमा सिंह, देबाशीष कार, बाबई, प्रवीर दत्ता, राजी पड़हा बेला लक्ष्मी नारायण भगत, अनिल उरांव, सोहन साहू, सुशील पटनायक, यशस्वी ओझा, आर्यन, आयुष, रितिक वर्मा, हैप्पी, अनुभव, सतीश, गोलू सिंह, आर्यन साहू, विवेक, अमित केशरी, विनोद साहू समेत सनातनी भाई बंधु उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version