सिंचाई नाला को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

सिंचाई नाला को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | July 23, 2025 9:29 PM
an image

भंडरा. भंडरा प्रखंड के भैसमुंदो पाड़ेबांध डैम से एनएच 143 एजी होते हुए भैयागांव चावरा के खेतों तक बनाये गये कच्चे नाले पर अतिक्रमण की शिकायत सामने आयी है. इस संबंध में उदरंगी पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली ने बीडीओ प्रतिमा कुमारी को आवेदन देकर नाला को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. मुखिया ने आवेदन में बताया है कि भैसमुंदो गांव स्थित पाड़ेबांध डैम से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए एक कच्चा नाला बनाया गया था. लेकिन बेदाल दांड़ टोली निवासी कृष्णा साहू की पत्नी कलावती देवी द्वारा इस नाले पर अतिक्रमण कर भैयागांव में आवास निर्माण कराया जा रहा है. इसके कारण सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचना बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि इस नाले के भरोसे ही भैयागांव चावरा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेतों में धान की खेती होती है. यदि नाले को अवरुद्ध कर दिया गया तो बारिश नहीं होने की स्थिति में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. मुखिया ने नाले को शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कर सिंचाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. बीडीओ को सौंपे गये आवेदन पर पंचायत समिति सदस्य अनीता पन्ना, बालकृष्णा सिंह, तिलका भगत, बासुदेव उरांव, अनमोल कुमार सिंह, करमचंद उरांव और राजकुमार उरांव सहित कई किसानों के हस्ताक्षर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version