लोहरदगा. जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में लिखित एवं साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित होनेवाले दो अभ्यर्थियों गौतम गौरव और कृष्णा कुमार शुक्ला को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सम्मानित किया. उपायुक्त ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. विदित हो कि गौतम गौरव को इस परीक्षा में चौथा रैंक हासिल हुआ है और वर्तमान में वे लोहरदगा जिला में मोटर वाहन निरीक्षक के पद पर सेवारत हैं. गौतम डाल्टेनगंज पलामू के रहनेवाले हैं. वहीं कृष्ण कुमार शुक्ला को 96वां रैंक हासिल हुआ है और वे जिला के विज्ञान भवन स्थित जिला प्रशासन के पुस्तकालय में नियमित रूप से तैयारी कर रहे थे. यह उनका दूसरा प्रयास था. कृष्णा कुमार शुक्ला लोहरदगा जिला में महात्मा गांधी पथ कृष्णापुरी के रहनेवाले हैं.उपायुक्त ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. अंजुमन
संबंधित खबर
और खबरें