By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2020 12:27 AM
कैरो : प्रखंड के ग्रामीण हर्षोल्लास से घुरती रथ मेला देखने भंडरा पहुंचते थे, परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण मेला का आयोजन नहीं किया गया. कैरो प्रखंड क्षेत्र से भारी संख्या में लोग चलती व घुरती रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने भंडरा अखिलेश्वर धाम पहुंचते थे.
इस वर्ष कैरो मुख्य चौक में भंडरा के लिए कोई टेंपो या अन्य यातायात का परिचालन नहीं हुआ. हर वर्ष लोग भंडरा रथ मेला में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते थे.
साथ ही मेला में लगे झूला, मौत का कुआं, सर्कस, जादूगर, चित्रहार आदि से मनोरंजन करते थे. बच्चे खिलौने व मिठाई लेकर घर पहुंचते थे. इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते बड़े-बुजुर्गों के अलावा घर के बच्चे भी मायूस दिखायी दे रहे हैं.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .