सेन्हा के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा

सेन्हा के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 21, 2025 9:39 PM
an image

सेन्हा़ प्रखंड के मंदिरों और शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बक्सीडीपा, सेरेंगहातु, सीठीयो, कोरांबे, चौकनी, बदला अरु, बुटी, झखरा और सेन्हा सहित विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को जल, बेलपत्र, फूल और फल अर्पित कर पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें लगी रहीं. भक्त “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ शिवालय पहुंचे. महिला, पुरुष और बच्चे गेरुआ वस्त्रों में शिव भक्ति में लीन नजर आयें. मंदिरों में आचार्य और पुरोहितों ने विधिपूर्वक पूजा करायी. भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. आम की मिठास से संवर रहा कुड़ू के किसानों का जीवन कुड़ू. बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के तहत दो एकड़ में आम की बागवानी करने वाली महिला किसान संतोषी उरांव ने इस वर्ष आम बेचकर 40 हजार रुपये का मुनाफा कमाया है. प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव में उनके आम को प्रथम स्थान मिला, वहीं जिला स्तर पर भी सम्मान प्राप्त हुआ. साल 2020-21 में बागवानी शुरू हुई थी. शुरुआती तीन वर्षों तक पौधों की सेवा की गयी. इस वर्ष लंगड़ा, आम्रपाली, हिमसागर, बिजू, दशहरी और मल्लिका किस्मों में अच्छा उत्पादन हुआ. हालांकि, आंधी और ओलावृष्टि से आधे से अधिक आम नष्ट हो गये, फिर भी अच्छी आमदनी हुई. आम सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी उपयोगी है. कच्चा आम लू से बचाव करता है, जबकि पका आम ऊर्जा और पाचन शक्ति बढ़ाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version