लोहरदगा : रामनवमी की शोभायात्रा को अनियंत्रित डीजे वैन ने रौंदा, 2 की मौत, 4 गंभीर

लोहरदगा जिले में रामनवमी की शोभायात्रा में हुए हादसे में 2 महिला की मौत हो गई. 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. 4 घायलों को रिम्स भेज दिया गया है.

By Mithilesh Jha | April 17, 2024 7:08 PM
an image

Table of Contents

लोहरदगा जिले में रामनवमी के दिन एक हादसा हो गया. शोभायत्रा के दौरान बुधवार (17 अप्रैल को) डीजे वाहन अनियंत्रित हो गया और कई लोगों को रौंद दिया. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. 4 की हालत गंभीर है.

वैन के पलटने से घटनास्थल पर ही एक महिला की हो गई मौत

वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कई लोग गंभीर रूप से घायल, रिम्स भेजे जाएंगे

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ऐसे 4 लोगों को राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया है. घटना के बाद राणा चौक पर अफरा-तफरी मच गई.

बाजार समिति के पीछे रहने वाली सोनी की हो गई मौत

रामनवमी जुलूस में पिकअप वाहन में बंधे डीजे वाला वाहन अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. दुर्घटना में शहरी क्षेत्र की रियाडा की रहने वाली 17- 18 साल की लड़की सोनी की मौत हो गई. वह बाजार समिति के पीछे की रहने वाली थी.

24-25 लोग हो गए दुर्घटना में घायल

इस दुर्घटना में 24-25 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में अचानक इतनी संख्या में पहुंचे मरीजों की वजह से सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

रामनवमी जुलूस में शामिल लोग भी भागकर सदर अस्पताल पहुंचे

रामनवमी जुलूस में शामिल लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. साथ ही उनके इलाज की व्यवस्था में भी जुट गए. डॉक्टरों की कमी के कारण घायलों का इलाज बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा था. इसकी वजह से कुछ देर के लिए लोग आक्रोशित भी हो गए. बाद में वहां मौजूद डॉक्टरों ने बारी-बारी से सभी घायलों का इलाज किया.

डीसी, एसपी ने दिये घायलों के बेहतर इलाज के आदेश

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरीश बिन जमां, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत सरदार अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस राणा चौक से आगे बढ़ रहा था. इसी क्रम में डीजे बंधा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. इस दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

Also Read : लोहरदगा में सड़क हादसा, तीन नाबालिगों की मौत, कई घायल

Also Read : लोहरदगा : कार और टेंपो की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version