लोहरदगा़ एनएच-143ए लोहरदगा बाइपास पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों से आवश्यक दस्तावेज जमा कराने काे लेकर 21 से 29 जुलाई तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों में खतियान की छायाप्रति, अद्यतन लगान रसीद, आधार कार्ड, वोटर आइडी, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, इंडमिनिटी बांड, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली व दो रंगीन फोटो लिये जायेंगे तथा अन्य जरूरी जानकारी भी दी जायेगी. सदर अंचल के लिए 21 जुलाई को ग्राम निंगनी के रैयतों के लिए पंचायत भवन निंगनी में, 22 जुलाई को बंजार किस्को ग्राम के लिए सहेदा सामुदायिक भवन में, 23 जुलाई को ग्राम जोरी के लिए सहेदा सामुदायिक भवन में, 24 जुलाई को कैमो ग्राम के लिए तहसील कचहरी कैमो में, और 25 जुलाई को ग्राम सहेदा के लिए सहेदा सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जायेगा. किस्को अंचल के लिए 23 व 24 जुलाई को पंचायत भवन बेटहठ में, 25 व 26 जुलाई को पंचायत भवन अरैया में तथा 28 व 29 जुलाई को अखाड़ा नवाटोली अरैया में शिविर आयोजित होंगे. सेन्हा अंचल के लिए 21 जुलाई को नौदी आंगनबाड़ी केंद्र सेन्हा में, 23 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र चंदकोपा में, 25 जुलाई को फुटबॉल मैदान पंचायत भवन के समीप अरु ग्राम में तथा 26 जुलाई को सामुदायिक भवन गुड़िया टोली बनसरी में शिविर आयोजित किये जायेगे. शिविर का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक निर्धारित है. यह जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लोहरदगा ने दी है.
संबंधित खबर
और खबरें