झारखंड में दादी-पोते की बेरहमी से हत्या, घर में डबल मर्डर की परिजनों को नहीं लगी भनक
Double Murder: झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में दादी और पोते की हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव निवासी विनोद उरांव के 17 वर्षीय पुत्र रितेश उरांव और रामविलास उरांव की 60 वर्षीया पत्नी और रितेश उरांव की दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है.
By Guru Swarup Mishra | June 27, 2025 10:44 PM
Double Murder: लोहरदगा, अमित कुमार राज-लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव में एक किशोर और उसकी दादी की हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव निवासी विनोद उरांव के 17 वर्षीय पुत्र रितेश उरांव और रामविलास उरांव की 60 वर्षीया पत्नी और रितेश उरांव की दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है.
बेरहमी से दादी और पोते को मार डाला
रितेश उरांव की हत्या गला और सिर के पीछे के भाग में तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है, जबकि बरिया उरांव की हत्या गला दबाकर की गयी है. दोनों का शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाया गया है. घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी भनक भी नहीं लगी कि घर में दो-दो सदस्यों की हत्या हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में गए तो वहां पर रितेश और बरिया उरांव का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना सदर थाना को दी.
सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में जांच और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक बरिया उरांव के पुत्र बिनोद उरांव ने बताया कि हत्या के पीछे परिवारिक विवाद है. उनके जीजा ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .