डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान व्यक्तित्व व विलक्षण प्रतिभा के धनी थे

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान व्यक्तित्व व विलक्षण प्रतिभा के धनी थे

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:19 PM
feature

लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में महान विचारक, देश के प्रेरणापुंज व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सच्चे उपासक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यालय सभागार में हुआ. इसमें मुख्य रूप से मुख्य वक्ता सह मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश नेता सह ग्रामीण बैंक स्वतंत्र निदेशक प्रेम मित्तल उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पण दीप प्रज्वलित एवं वंदेमातरम गीत से की गयी. मौके पर प्रेम मित्तल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुत महान व्यक्तित्व तथा विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने अंग्रेजों के जमाने में कई ऐसे प्रतिमान स्थापित किये जिसे आज पूरा देश याद करता है और उन्हें प्रेरणा के स्वरूप अंगीकार कर रहा है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अल्प आयु में ही अखंड भारत की नीव रखी और उन्होंने अपने संघर्षों एवं जन जागरण से पंजाब, बंगाल, कश्मीर को भारत का हिस्सा बना दिया. डॉ मुखर्जी देश की भाषा, संस्कृति, मिट्टी, तकनीकी शिक्षा के प्रति सदैव लोगों को जागृत करते रहें जो एक आंदोलन बन गया और उनकी विचारधारा पर पूरा देश एक मत हो गया. डॉ मुखर्जी शुरू से अलगाववादियों एवं नितियों के विरुद्ध रहे, आवाज उठाई और कभी भी समझौता नहीं किया. अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. डॉ मुखर्जी इतने प्रतिभाशाली थे कि स्वयं महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने के लिए मनाया. डॉ मुखर्जी के उद्योग निति विचारों ने नेहरू जी को भी प्रभावित किया था. उन्हीं की बनायी गई उद्योग नीति से कई उद्योग देश में स्थापित हुए. धारा 370, तीन तलाक, वर्तमान में वृहद स्तर पर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है. जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के किये गये कार्य, विचारधारा, संकल्प राष्ट्र को पूरे विश्व स्तर पर एक अलग पहचान बनाती है. उनके विचार, व्यक्तित्व को वर्तमान में हर एक व्यक्ति को अध्ययन करने की जरूरत है. युवाओं का झुकाव तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ा है. जिससे देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता जा रहा है. भारत आज सभी क्षेत्रों में आयातक से निर्यातक की ओर अग्रसर है. देश में समन्वय व समरसता का भाव जागृत हुआ है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पशुपतिनाथ पारस धन्यवाद ज्ञापन हर्षनाथ महतो ने की. कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद, चंद्रशेखर अग्रवाल, रिपुसूदन साहू, नवीन कुमार टिंकू, अजय कुमार पंकज, मिथुन तमेड़ा, राजकुमार वर्मा, ओम गुप्ता, संगीता कुमारी, सुरेश बैठा, सजल कुमार, विवेक चौहान, राजकुमार मुंडा, सचिन सिंघानिया, अशोक कास्यकार, विक्की कुमार,चंदन साहू, सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version